संवाद सूत्र
हरिद्वार : हरिद्वार जनपद के प्रभावी जिला प्रेस क्लब विस्तारण के दौरान लक्सर के मीडिया कर्मियों द्वारा मंगलवार को सदस्यता ग्रहण की गई !
दरअसल हरिद्वार जनपद में जिला प्रेस क्लब द्वारा विस्तारीकरण कार्यक्रम अभियान चलाया जा रहा है जिसमें समूचे जनपद के सक्रिय पत्रकारों को सम्मिलित किया जा रहा है अभियान के तहत क्षेत्रीय मीडिया प्रभारीयों को भी प्रभावी रुप से संगठन यानी जिला प्रेस क्लब की सदस्यता ग्रहण कराई जा रही है जिसके चलते जिला प्रेस क्लब नई पहचान के साथ विस्तारपूर्वक और मजबूत वर्चस्व प्रदर्शित करते हुए अस्तित्व में हो रहा है मंगलवार को लक्सर में पहुंचे जिला प्रेस क्लब संयोजक मनोज़ सैनी द्वारा प्रमुख तौर पर लक्सर से न्यूज़ नेशन प्रभारी श्याम सिंह राठी, न्यूज़ वन इंडिया प्रभारी अमित गिरि गोस्वामी, अजीत समाचार प्रभारी पहल सिंह, सुल्तानपुर से अमर उजाला प्रभारी प्रवीण कश्यप और हिन्दुस्तान प्रभारी संजय धीमान शामिल हुए !