अरुण कश्यप
रुड़की नगर निगम के हॉल में महर्षि कश्यप जयंती का आयोजन बड़ी धूमधाम से मनाया गया इस मौके पर कश्यप समाज के सैकड़ों लोगो ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया पूरा नगर निगम हॉल ठसाठस भर गया
कार्यक्रम की अध्यक्षता राज्यसभा सांसद राम कुमार कश्यप ने की जिनका कश्यप समाज के लोगो ने जोरदार स्वागत किया
उन्होने अपने भाषण में कश्यप समाज को और ज्यादा शिक्षित,मेहनती कर्मठ बनाये जाने जोर दिया उन्होंने कहा की जब तक कश्यप समाज शिक्षित नहीं होगा तब तक समाज का विकास नहीं हो सकता कार्यक्रम के दौरान सुशील कश्यप ने समाज के सभी लोगो को एकजुट होने का आह्वान भी किया कार्यक्रम में अरविन्द कश्यप, राहुल कश्यप,राजीव कश्यप,स्वराज सिंह,भूप सिंह,अशोक कश्यप,प्रशांत कश्यप,रेनू कश्यप,राजू कश्यप,नवीन कश्यप,संदीप कश्यप मुकेश कश्यप,जे पी सिंह, विजय कश्यप, सुनील कश्यप,अनिल कश्यप, रणविजय कश्यप, सागर कश्यप, अमन कश्यप,आदि लोग शामिल रहे.