बिजेंद्र पुंडीर
मसूरी : नगर पालिका के तत्वाधान में मसूरी खेल एवं सांस्कृतिक समिति के सहयोग से आयोजित रमेश भारती स्मृति जूनियर फुटबाल प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले में सीएसटी ने मसूरी हैंपटन कोर्ट को 1-0 से हरा कर खिताब कब्जाया। प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले में दोनों ही टीमो ने बेहतर खेल का प्रदर्शन किया व कई मौके गंवाये। लेकिन अंत में सीएसटी ने 1-0 से विजय हासिल कर ली। विजयी गोल तेंजिंग दोर्जी ने किया। इससे पूर्व तीसरे स्थान के लिए सेंट क्लेयर्स स्कूल व सेंटजार्ज कालेज के बीच भी रोचक मुकाबला हुआ जिसमें दोनों ही टीमों के खिलाड़ियों ने बहुत सुंदर खेल का प्रदर्शन किया व मुकाबला एक एक से बराबर रहा लेकिन अंत में पेनाल्टी शूट में सेंट क्लेयर्स स्कूल ने सेंट जार्ज को 5-2 से हराकर तीसरा स्थान हासिल किया। प्रतियोगिता में बतौर मुख्य अतिथि पूर्व विधायक जोत सिंह गुनसोला ने खिलाड़ियों का परिचय देकर खेल शुरू करवाया व अंत में पूर्व पालिकाध्यक्ष ओपी उनियाल ने बतौर विशिष्ट अतिथि विजेता व उपविजेता टीमों को पुरस्कार वितरित किए। इस मौके पर रमेश भारती की पुत्री शिवानी भारती, भगवती प्रसाद कुकरेती, मनोरंज त्रिपाठी, कविता नेगी, समिति के अध्यक्ष सुरेंद्र राणा, सचिव सेमुअल, सुनील पंवार, नरेंद्र पडियार, अरविंद सोनकर सहित बड़ी संख्या में अतिथि मौजूद रहे।