सोनू उनियाल
चमोली : अभिषेक तिवाड़ी जिन्होने इंटरमीडिएट परीक्षा मे 96.20 % अंक लाकर प्रदेश मे पांचवा स्थान व चमोली जिले मे प्रथम स्थान प्राप्त किया।सरस्वती विघा मंदिर इंटर कॉलेज जोशीमठ का छात्र ने पूर्व मे भी हाईस्कूल की परीक्षा मे 94 % अंक प्राप्त कर सत्रहवा स्थान प्राप्त किया था।दो बहनो से सबसे बड़े भाई अभिषेक तिवाड़ी है।पिता शारदा प्रसाद तिवारी इसी विघालय मे हिन्दी के अध्यापक है।माता दीपा देवी कुशल गृहणी है।धन्य है वो अध्यापक जिन्होने सीमांत विकासखंड मे भी इस तरह के बच्चो को तैयार किया ।मेडिकल क्षेत्र में जाना चाहता।और अपने दादा के प्रेरणा से उन्होने मेडिकल क्षेत्र चुना।
इससे पूरा जोशीमठ विकासखंड गौरवान्वित है।