संवाद सूत्र रुड़की
रुड़की : चोरो के हौसले इतने बुलंद हो गए की वह बैंक का एटीएम ही उखाड़ ले गए। एटीएम उखाड़ ले जाने का पता बैंक कर्मियों को उस समय पता चला जब वह रोजाना की तरह आज भी बैंक खोलने समय पर पहुंचे। बैंक खोलने के बाद जब एटीम चेक किया तो एटीएम को कक्ष में न पाकर हैरान रह गए। मिली जानकारी के अनुसार ग्राम ढंडेरा लक्सर रोड़ स्थित यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया का रात्रि के समय एटीएम उखाड़ ले गए। बैंक का एटीएम उखाड़ ले जाने से पूर्व चोरो द्वारा आसपास के दुकानदारों के बहार लगे बल्ब फोड़ डालें। इतना ही नहीं चोरो द्वारा एटीएम ले जाने से पूर्व रात्रि साढे दस बजे के आसपास चोरो द्वारा एटीएम में लगे सीसीटीवी कैमरे पर टेप लगा दी गई थी। उक्त जानकारी बैंक मैनेजर द्वारा दी गई की चोरो ने एटीएम पर लगे सीसीटीवी कैमरे पर चोरी करने से पूर्व टेप लगा दी गई जिससे सिर्फ चोर की पिली टी शर्ट और हाथ हाथ दिखाई दे रहे हैं। एटीएम चोरी का पता लगते ही बैंक कर्मियों में हड़कंप मच गया। गौरतलब है कि उक्त एटीएम पर कोई सिक्योरिटी गार्ड तक बैंक द्वारा तैनात नहीं किया गया था।