जय प्रकश बहुगुणा
बडकोट : चार धाम यात्रा पर यमुनोत्री धाम आने वाले तीर्थ यात्रियों की बिभिन कारणों से हो रही मौतों का सिलसिला रुकने का नाम नही ले रहा है। कल देर सायं एक पुरूष यात्री तो आज दो महिला यात्रियों की मौत हो गई। आज दोपहर तक कपाट खुलने की तिथि से 14 यात्रियों की मौत हो चुकी है।
जानकी चट्टी व बडकोट पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार कल देर सायं जौनपुर उत्तरप्रदेश निवासी रमाकांत पुत्र तीर्थराज को खरादी के एक होटल में दिल का दौरा पड़ गया।जब तक बडकोट अस्पताल पहुचाया गया यात्री ने दम तोड़ दिया। आज जानकी चट्टी में दो महिला यात्रियों की मौत हो गई । इन दोनों को परिजनों ने पहले से बीमार होने बताया है। जिनमे श्रीमती उच्छ्व कुंवर पत्नी शंकर (60) निवासी अजमेर राजस्थान व श्रीमती अकुला राज मानी पत्नी गंगाधर (60) निवासी निर्मल तेलंगना शामिल हैं।