बिजेंद्र पुंडीर
मसूरी : मालरोड पर स्टेट बैंक के समीप दिन दहाड़े बहते सीवर से जहां आम नागरिकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। वहीं मुख्य डाकघर के सामने डा. मधुसूदन के क्लीनिक के सभी कमरों में सीवर भर जाने के कारण अफरा तफरी का माहौल बन गया।
मालरोड पर स्टेट बैंक के सामने दिन दहाड़े सीवर बहने से अफरा तफरी का माहौल बन गया वहीं दुर्गध से परेशान पर्यटकों एवं स्थानीय नागरिकों ने इस घटना पर आक्रोश व्यक्त किया। मालरोड पर सीवर मुख्य डाकघर के सामने से बह कर स्टेट बैंक के सामने से होता हुआ सरस्वती शिशु मंदिर तक बह रहा था इस मार्ग पर आने जाने वाले पर्यटकों को सीवर से जहां बच कर चलना पड़ रहा था वहीं दुर्गध पर नाक रूमाल से ढक कर चलना पड़ रहा था। वहीं दूसरी ओर सीवर डा. मधुसूदन गर्ग की दुकान के अंदर से चोक हुआ जो दुकान के अंदर सभी तीन कमरों में भर गया जिससे दुकान में भी अफरा तफरी मच गयी। जिसकी सूचना तत्काल नगर पालिका व जल संस्थान को दी गई। जल संस्थान के अधिकारियों ने कर्मचारियों को मौके पर भेजा जिनसे पता लगा कि यह सीवर पास के दो होटलों का है जिन्हें पूर्व में नोटिस दिया जा चुका था व चेताया भी गया था कि यह शीघ्र ही समस्या पैदा कर सकता है लेकिन होटल वालों से इस पर गौर नहीं किया जिसका खामियाजा डा. मधुसूदन के क्लीनिक को भुगतना पड़ा। वहीं नगर पालिका स्वास्थ्य निरीक्षक विरेंद्र बिंष्ट ने कहा कि इस मामले में जल संस्थान को कार्रवाई करनी है लेकिन पालिका एक्ट में भी होटल वालों को चालान किया जायेगा। वहीं जल संस्थान के सहायक अभियंता टीएस रावत ने भी मौके पर जाकर निरीक्षण किया व दोनों होटलों की लाइनें पीछे से बंद करवा दी व कहा कि होटल वालों के खिलाफ विधि सम्मत कार्रवाई की जायेगी। वहीं कहा कि डा. गर्ग की दुकान में सफाई का कार्य शुरू करवा दिया गया है।