बिजेंद्र पुंडीर
मसूरी। पहाड़ों की रानी मसूरी में पर्यटन सीजन लगभग शुरू हो चुका है लेकिन अभी तक प्रशासन व पर्यटन से जुड़े सरकारी विभागों की नींद नहीं खुली है जिसका खामियाजा आने वाले सीजन में पर्यटकों सहित स्थानीय जनता व व्यवसायियों को भुगतना पड़ेगा।
पर्यटन नगरी मसूरी में सीजन लगभग शुरू हो चुका है लेकिन इस बार अभी तक पर्यटन व्यवसाय से जुड़े विभाग सोये हुए हैं। इसी कड़ी में एक उदाहरण मालरोड का है जहां पूरी मालरोड पर सड़क खोदने के बाद मलवा छोड़ दिया गया है। हालांकि सीजन शुरू होने पर सड़क खोदने के कार्य नहीं होने चाहिए लेकिन पालिका ने एक निजी मोबाइल कंपनी को तार बिछाने की अनुमति दी है लेकिन उस कंपनी को भी फरवरी में कार्य पूरा करने को कहा गया था लेकिन अभी तक कंपनी ने कार्य पूरा नहीं किया वहीं जहां तार बिछायी गई वहां पर रोड की मरम्मत भी कर दी गई लेकिन खोदे गये मलवे को साफ नहीं किया जिसके कारण मालरोड गंदगी के ढेर में तब्दील हो गया है वहीं आये दिन इस मलवे में लोग चोटिल हो रहे हैं वहीं कई स्थानों पर मालरोड में मरम्मत के लिए लाई गई बजरी बिखरी पड़ी है जो लगातार सड़क पर फैल रही है और उसमें पैदल चलने वालों सहित दुपहिया वाहन चलाने वालों को परेशानी ही नहीं हो रही बल्कि लोग चोटिल भी हो रहे हैं। लेकिन इसकी चिंता न ही पालिका प्रशासन को है न ही नगर प्रशासन को हैं। जबकि हर रोज ये अधिकारी मालरोड से गुजरते हैं। लेकिन ध्यान नहीं दिया जा रहा इससे बड़ी लापरवाहीं अधिकारियों की और क्या हो सकती है। जबकि कार्य पूरा होते ही मलवा हटाया जाना चाहिए था। लेकिन कहीं से भी मलवा नहीं हटाया गया। विगत दिनों कोतवाल भावना कैंथोला ने कंपनी का चालान किया था व मार्च के पहले हफते तक कार्य पूर्ण करने को कहा था लेकिन मार्च आधा चला गया मालरोड पर मलवा बिखरा पड़ा है। यह कोतवाल को भी नहीं दिखाई दे रहा। ऐसे में पर्यटन प्रदेश व पर्यटन को बढ़ावा देने की बात करना बेमानी होगी।