बिजेंद्र पुंडीर
मसूरी। मसूरी इंटर नेशनल स्कूल की चार छात्राएं स्कूल से गायब हो गई जिनको ढूढा गया व न मिलने पर कोतवाली में तहरीर दी गई। इस घटना से स्कूल प्रशासन में हड़कंप मच गया। लेकिन देर रात तक पता चल गया कि चारो लड़कियां दिल्ली किसी एक परिजन के यहां पहुंच गई हैं।
मसूरी इंटरनेशनल स्कूल की चार छात्राएं अचानक स्कूल से गायब हो गई। जिससे स्कूल प्रशासन में हड़कंप मच गया। सवाल उठाता है कि स्कूल में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था होने के बाद ये लड़कियां कैसे स्कूल ने निकली यह बड़ा सवाल है। इस घटना से स्कूल प्रशासन के होश उड़ गये व चारों ओर खोज बीन की लेकिन कहीं छात्राओं का पता नहीं चला। जिस पर विद्यालय की ओर से अक्षय नगरकर एवं मनोज पंवार की ओर से कोतवाली में गुमशुदगी लिखाई गई है। जिसमें एक छात्रा की उम्र17 कक्षा 12 में है, दूसरी की उम्र 16 कक्षा 11 में है, तीसरी की उम्र 15 कक्षा 9 में है और चोथी की उम्र 15 कक्षा 9 शामिल हैं। कोतवाली में दी गई तहरीर में लिखा गया है कि ये छाात्राएं बिना बताये कहीं चली गई हैं। पुलिस ने भी तहरीर मिलने पर मसूरी सहित बाहर सभी स्थानों पर सूचना कर नाकेबंदी कर दी लेकिन लड़कियों का कहीं पता नहीं चला। लेकिन देर रात को यह बात सामने आयी कि चारों लड़कियां दिल्ली किसी एक रिस्तेदार के यहां सुरक्षित पहुंच गई हैं जिसके बाद पुलिस व स्कूल ने राहत की सांस ली।