सोनू उनियाल
चमोली : मंगलबार को प्रस्तावित भारत बंद किये जाने को लेकर सोशल मीडिया के माध्यम से झूठी भ्रामक आधारहीन पोस्ट एवं लोगों की भावनाओं को भड़काने वाले मैसेज व चित्रों का प्रचार-प्रसार किये जा रहे थे जिसमें कुछ लोगों पर पुलिस द्वारा चिन्हित कर करवाईया भी की गयी। उक्त परिपेक्ष्य में जनपद चमोली में पुलिस अधीक्षक तृप्ती भट्ट द्वारा चमोली जिले मैं पुलिस बल लगाया गया. जिले के सभी सरकारी दफ्तर व समस्त दुकानें रोज की तरह समय से खुली है सम्पूर्ण चमोली शहर में शांति व्यवस्था कायम रही। पुलिस अधिक्षक तृप्ती भट्ट ने बताया कि शान्ति व्यवस्था दृष्टिगत शहर में चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल नियुक्त है, उक्त संबंध में जैसे ही कोई मामला प्रकाश में आता है तो सम्बंधित के खिलाफ त्वरित कार्यवाही करने के लिए पुलिस तैयार है।