सोनू उनियाल
चमोली : चारधाम यात्रा शुरू होने से डेढ़ माह पूर्व ही चमोली बाजार में नाबालिग भिखारियों की एक टीम सभी आने-जाने वाले लोगों से भीख मांगने में जुट गई है.. जिससे हर राहगीर परेशान है.. शिक्षा विभाग का स्लोगन सब पढ़ें सब बढ़ें का नारा भी बेमानी साबित हो रहा है.. स्थानीय लोगों का कहना है की शासन-प्रशासन को चाहिए की देवभूमि में नाबालिगों से भीख मंगवाने वाले लोगों पर उचित कार्रवाई की जाए..