जय प्रकाश बहुगुणा
उत्तरकाशी : सीमांत विकास खण्ड भटवाड़ी में आज भालू ने हमला करएक युवती को घायल करदिया ।युवती को जिला चिकित्सालय में उपचार के लिए भर्ती किया गया है । ग्रामीणों से प्राप्त जानकारी के अनुसार भटवाड़ी ब्लॉक के बयाँणा गांव की कुमारी शर्मिला गांव की अन्य महिलाओं के साथ घास लेने जा रही थी कि गांव से कुछ ही दुरी पर भालू ने उस पर हमला कर दिया जिससे युवती जख्मी हो गई ।साथ की महिलाओं द्वारा शोर मचाने पर भालू जंगल में भाग गया ।ग्रामीणों की मदद से घायल युवती को 108 सेवा से जिला चिकित्सालय लाया गया जहाँ युवती का इलाज किया जा रहा है वन बिभाग की टीम भी सुचना पर मौके पर पहुच गई थी ।
previous post