जय प्रकाश बहुगुणा
उत्तरकाशी : भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा उत्तरकाशी ने यहाँ राजकीय महाविद्यालय के ऑटोडोरियम में ” लीडअप इण्डिया महाअभियान 2018″ का आयोजन किया । इस कार्यक्रम के तहत नव मतदाता युवक _युवतियों को मतदान के अधिकार व लोकतन्त्र के विकास में नव मतदाता के योगदान पर वक्ताओं द्वारा जानकारी दी गयी । भाजपा युवा मोर्चा द्वारा 18 वर्ष की आयु पूरी कर मतदाता बनने वाले युवक युवतियों को प्रसास्तिपत्र व स्मृति चिन्ह देकर समानित भी किया गया । कार्यक्रम को भाजपा जिलाध्यक्ष श्याम डोभाल,युवा मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष सचिन गुप्ता,जिलाध्यक्ष नथी सिंह भंडारी आदि ने सम्भोदित किया । लीडअप इण्डिया महाअभियान 2018 कार्यक्रम में विजयपाल मखलोगा,ललितासेमवाल,विजय सन्तरी,अरुण रावत,अरविन्द पवाँर,सुधा गुप्ता, बालशेखर नोटियाल,प्रवेश रमोला,वीना नोटियाल, दीपक राणा सहित दर्जनों कार्य करता व युवक युवतियां उपस्थित रही।