जय प्रकाश बहुगुणा
बड़कोट : थाना पुलिस द्वारा मादक पदार्थों के खिलाप चलाये जा रहे अभियान के तहत यहाँ राजतर(गंगनानी)के पास एक नेपाली महिला को10लीटर कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया।
थाने से प्राप्त जानकारी के अनुसार उपनिरीक्षक रेनू के नेतृत्व में कांस्टेबल दिनेश बाबु, वीरेंद्र तोमर, व महिला कांस्टेबल सीमा राजगुरु नियमित चेकिंग में थे।राजतर के पास चेकिंग के दौरान नेपाली महिला श्रीमती कमला पत्नी परम बहादुर के पास से10लीटर कच्ची शराब बरामद की गई।महिला को गिरफ्तार कर आबकारी एक्ट में मुकदमा दर्ज किया गया।महिला को बाद में जमानत पर रिहा कर दिया गया।