जय प्रकाश बहुगुणा
उत्तराखण्ड की राजधानी को देहरादून से गैरसैण बनाने को लेकर मचे हुए घमासान में अब उत्तरकाशी जनपद के लोगों ने विरोध करना शुरू कर दिया है ।वरिष्ठ अधिवक्ता व राज्य आंदोलन कारी वीरेंद्र सिंह पयाल ने एक बक्तब्य में बताया की यदि गैरसैण को उत्तराखण्ड की राजधानी बनाना है तो हमे लखनऊ मंजूर है । जितना पैसा गैरसैण के विकास में लगेंगे उतने पैसे से उत्तराखण्ड का विकास होगा ।
पयाल ने कहा कि हमे लखनऊ मंजूर है पर गैरसैण नही । यदि सरकार गैरसैण को सरकार स्थाई राजधानी के रूप में स्वीकार करती है तो एक बड़ा आंदोलन यहाँ खड़ा होगा ।