जय प्रकाश बहुगुणा
बड़कोट : यमुनोत्री धाम के निकट स्थित अटल आदर्श गांव बाडीया में गर्मी की आहट होते ही ग्रामीणों को पेयजल जैसी मूलभूत सुविधा के लिए जूझना पड़ रहा है । कहने को तो यह अटल आदर्श गाँव है लेकिन गाँव में पिने के पानी की भी उचित व्यवस्था नही है। ग्रामीणों का कहना है कि पेयजल के नाम पर एक पाईप लाइन तो है लेकिन उचित रख रखाव न होने के कारण इस पर काफी समय से पानी नही आ रहा है । एकमात्र प्राकृतिक पेयजल स्रोत पर निर्भर गामीणो को घण्टोंलाइन में लगकर पानी भरना पड़ता है। गर्मियों में इस पेयजल स्रोत पर भी पानी बहुतकम हो जाता है। जिससे ग्रामीणों के सामने पेयजल संकट गहराजाता है ।