जय प्रकाश बहुगुणा
बड़कोट : ओजरी के पास बन्द यमुनोत्री राजमार्ग सोमवार देर सायं सभी प्रकार के यातायात के लिए सुचारू कर दिया गया।घाटी में हो रही लगातार बारिस के कारण जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है।शुक्रवार से शुरू हुई बारिस आज सोमवार को भी रुक रुक कर जारी रही।यमुनोत्री राजमार्ग ओजरी के पास भारी मलवा व बोल्डर आने से दिन भर अवरुद्ध रहा जिसे राष्ट्रीय राजमार्ग निर्माण खण्ड की मशीनों ने लगभग बारह घण्टे बाद आवागमन के लिए खोला।स्याना चट्टी की तरफ फँसे सभी यात्री व लोकल वाहनों को देर सायं बड़कोट की तरफ सुरक्षित निकाल लिया गया है।स्लीपजोंन पर तैनात राजमार्ग कर्मियों ने बताया कि लगातार बोल्डर व मलवा आने से राजमार्ग को यातायात हेतु खोंलने के लिए अधिक समय लग रहा है।