जय प्रकाश बहुगुणा
उत्तरकाशी : जिला मुख्यालय से दस किलोमीटर की दूरी पर हिना के पास आज हुए बस व स्कूटी की टक्कर में बाप बेटे घायल हो गए।जिनमे से हायर सेंटर ले जाते समय एक की मौत हो गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार जखोल गांव निवासी दिनेश राणा पुत्र कृति सिंह व विमल पुत्र दिनेश राणा स्कूटी से जा रहे थे कि सामने से आ रही यात्रा बस संख्या यू के14पी ए ओ209से उनकी स्कूटी संख्या यू के10ए 1768 की टक्कर हो गई।जिससे दोनों गम्भीर घायल हो गए।स्थानीय लोगों व पुलिस ने दोनों घायलों को जिला अस्पताल पहुचाया जहां से डॉक्टरों ने गम्भीर हालत को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया।जहां रास्ते में दिनेश राणा पुत्र कृति सिंह की मौत हो गई।पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।