पोड़ी : NH 119, पौड़ी से कोटद्वार जाती हुई एक यात्री बस सतपुली के पास आनियांत्रित होकर करीब 50मीटर गहरी खाई में जा गरी जिसकी सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी सूचना मिलते ही पुलिस, एसडीआरएफ और 108 मौके पर पहुंची.. इस दुर्घटना में एक लड़की की मौके पर ही मौत हो गई और 28 यात्री घायल हो गए.. पुलिस और एसडीआरएफ का राहत और बचाव कार्य अभी भी जारी है।जिसमे घायलों को आपातकालीन सेवा 108 और निजी वाहनों से सतपुली अस्पताल में भेजा गया।चार गंभीर घायलों को बेस चिकित्सालय कोटद्वार रेफर कर दिया गया है।