जय प्रकाश बहुगुणा
बड़कोट : कल दोपहर से गंगोत्री व यमुनोत्री धाम सहित घाटियों में हुई बारिस व बर्फवारी से स्थानीय काश्तकारों के साथ होटल ब्यवसाइयो में भी खुसी है । इस वर्ष 18 अप्रैल से शुरू हो रही चार धाम यात्रा में पर्यटको की संख्या में इजाफा होने की सम्भावना है । खासकर गंगोत्री घाटी के हर्षिल से लेकर गंगोत्री मन्दिर तक बर्फवारी के सुंदर नजारे पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करेंगे । जिससे स्थानीय होटल ब्यवसाइयो को काफी फायदा होगा ।