जय प्रकाश बहुगुणा
बडकोट : नगर निकाय चुनाव में नामांकन पत्र वापसी के दिन आज बड़कोट में अध्यक्ष पद पर एक निर्दलीय प्रत्याशी श्रीमती अनिता चौहान व सभासद के लिए वार्ड नम्बर पांच से एक प्रत्याशी सुनील थपलियाल ने नाम वापस लिया।बड़कोट नगर पालिका परिषद अध्यक्ष पद पर अब तीन प्रत्याशी व सभासद के सात पदों पर 12 प्रत्यशी मैदान में रह गए हैं।रिटर्निंग अधिकारी आर प्रसाद ने जानकारी देते हुए बताया कि बडकोट के वार्ड नम्बर एक मे ही नामांकन होने के कारण भाजपा प्रत्याशी श्रीमती परिता रावत निर्विरोध निर्वाचित घोषित की गई है।उधर नौगांव नगर पंचायत में अध्यक्ष पद पर भाजपा व कांग्रेस के प्रत्याशी मैदान में है।सात में से तीन वार्डों में सभासद के लिए निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं। आज नाम वापसी के दिन वार्ड नंबर दो से सीमा परमार , वार्ड नंबर एक में नगीना देवी और पांच में चमनी देवी को निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया गया। जबकि अन्य चार वार्डो में अब 14 सभासद प्रत्याशी मैदान में रह गए हैं।