अरुण कश्यप
हरिद्वार : हिंदू संगठन के एक कार्यकर्ता को फेसबुक के जरिये जान से मारने की धमकी दी गयी है पथरी थाना क्षेत्र के जट बहादरपुर निवासी जिवेंद्र तौमर को कल फेसबुक पर जान से मार डालने की धमकी दी गई बातचीत में उन्होने बताया कि सफीक पुत्र असलम निवासी एक्कड खुर्द ने मुझे फेसबुक के जरिये जान से मारने की धमकी दी है क्योंकि वो गौकशी का काम करता है और पिछले दिनों मेरे व्दारा दी गई तहरीर पर उसे जेल जाना पडा था अब वो मुझसे खुन्नस रखने लगा है और कल उसने मेरे फेसबुक अकाऊंट पर जान से मारने की धमकी भी दे डाली पथरी थाना प्रभारी को तहरीर देकर जिवेंद्र तौमर ने अपने लिए सुरक्षा तथा दोषी के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की है लक्सर सीओ चन्दन सिंह बिष्ट ने बताया कि अभी मामले की कोई जानकारी नही है वैसे अगर कोई दोषी है उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी….
रिपोर्ट :अरूण कश्यप, हरिद्वार