जय प्रकाश बहुगुणा
बड़कोट : पुलिस व एसडीआरएफ के जवानों ने आज एक और हिम्मत व सराहना वाला कार्य किया।इस बार पुरोला थाने की नौगांव चौकी पुलिस के जवानों ने एस डी आर एफ की बड़कोट यूनिट के साथ मिलकर दो बैलों को यमुना नदी की उफनती धारा में बहने से बचाया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार नौगांव में विकास खण्ड कार्यालय के समीप यमुना नदी में मुंगरा गांव निवासी ललित परमार व मनोज कुमार के बैल यमुना नदी में फंस गया थे।जो यमुना की तेज उफनती धारा में कुछ दूर तक बहने लगे।ग्रामीणों ने इसकी सूचना नौगांव पुलिस व एस डी आर एफ को दी ।जिससे उन्होंने तत्काल मौके पर पहुंचकर बीच नदी में फंसे दोनों बैलों को रस्सियों के सहारे रेस्कयू करके सकुशल बाहर निकला ।लोगों ने पुलिस व एस डी आर एफ के जवानों द्वारा किये गए कार्य की प्रशंसा की है।