सोनू उनियाल
जोशिमठ : कांग्रेस पार्टी के पर्यवेक्षक विक्रम सिंह नेगी व राजेन्द्र शाह नें आज जोशीमठ नगर के पालिका सभागार में आयोजित पार्टी कार्यकर्ताओ की एक महत्वपूर्ण बैठक में नगर कांग्रेस से जुडे तमाम पदाधिकारियाें एंव कार्यकर्ताओं सहित पुरानें वरिष्ठ कांग्रेसियाें महिला कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर निकाय चुनाव में पार्टी के तरफ से चुने जानें वाले प्रत्याशियाें काे लेकर एक समीक्षा बैठक के ताैर पर विचार विमर्श और मंथन किया।
बैठक में परियवेक्षकाें नें सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं से एकजुट हाेने का आह्वाहन करते हुये कहा गया कांग्रेस के परिवार में अन्तरकलह और आपसी खींचतान और एकमत नही हाेनें जैसे प्रश्नाें का अभी हल हाे जाना बेहतर हाेगा,कहा गया कि कांग्रेस पार्टी काे नुकसान पहुचानें सहित अनुशासनहीनता दिखानें वालाें पर कांग्रेस परिवार पैनी नजर बनाये है,ऐसे में सबकाे उस प्रत्याशी का समर्थन करना हाेगा जिसपर आलाकमान अन्तिम मुहर लगायेगी।
जाे भी पार्टी की तरफ से फैसला हाेगा वही सर्वमान्य हाे ताे कांग्रेस पार्टी काे इस आनें वाले निकाय चुनावाें में काेई भी ताकत जीत से नही राेक सकती है,इसलिये हमें सबसे पहले एकजुटता दिखानी हाेगी,इस बैठक के माध्यम से कांग्रेसी चुनाव पर्यवेक्षकाें नें जाेशीमठ नगर पालिका चुनाव हेतु अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं से सभी वर्गाें के प्रत्याशियाें की नब्जें भी टटाेली।
जिसके चलते आज जाेशीमठ में पालिका चुनाव से पहले कांग्रेसी दावेदाराें में भीतर से ही सही एक आगे बढकर टिकट का रास्ता बनानें की ललक साफ देखी गई ताे पर्यवेक्षकाें काे रिझानें के भी कई दांवपेंच बैठक में देखे गये।