जय प्रकाश बहुगुणा
बड़कोट : ठकराल पट्टी के ऐतिहासिक सरनोल मेले में आये क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों ने विकास कार्यों के लिए घोषणाओं की झड़ी लगाई ।यमुनोत्री विधायक केदार सिंह रावत ने प्राचीन रेंणुका मन्दिर के सौन्दर्यकरण के लिए विधायक निधि से पांच लाख की घोषणा की जब कि जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती जशोदा राणा ने सरनौल में गेस्ट हाउस बनाने सहित भाजपा जिलाध्यक्ष श्याम डोभाल ने बी.एस.एन.एल टावर लगाये जाने का भरोसा दिया । वही ब्लाक प्रमुख नौगांव श्रीमती रचना बहुगुणा ने सार्वजनिक शौचालय बनाने की बात कही।
मालुम हो कि रविवार की देर सांय तक चला बहुउद्देशिय शिविर में जहां आम ग्रामीणों ने अपनी अपनी जन समस्यायें रखी वही यमुनोत्री विधायक केदार सिंह रावत ने प्राचीन रेणुका मन्दिर के सौन्दर्य करण के लिए अपनी विधायक निधि पांच लाख दिये जाने की घोषणा की साथ ही जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती जशोदा राणा ने गडोली की भांती सरनौल में भी विश्राम गृह बनाये जाने का भरोसा दिया । और भाजपा जिलाध्यक्ष श्याम डोभाल ने सरनौल क्षेत्र में दूर संचार विभाग से बीएसएनएल टावर लगाये जाने का आश्वासन दिया तो ब्लाक प्रमुख श्रीमती रचना बहुगुणा ने सावर्जनिक शौचालय बनाने की बात कही । सरनौल गांव के ग्राम प्रधान कपूर विश्वकर्मा , क्षेत्र पंचायत अवतार सिंह रावत , जगमोहन राणा, जयेन्द्र सिंह राणा, सरदार सिंह रावत , मोहन राणा, जबर सिंह रावत , ध्यान सिंह रावत , डा.हरदेव सिंह रावत , चिरंजीव सेमवाल, दिनेश सेमवाल , अवतार चैहान , अमीन राणा, सोबत सिंह , ग्राम प्रधान बचाणगाँव सोबत सिंह सहित सभी ग्रामीणों ने विधायक केदार सिंह रावत , जिलाधिकारी आशिष चैहान , जिला पंचातय अध्यक्ष जशोदा राणा, ब्लाक प्रमुख रचना बहुगुणा का आभार जताया।