बिजेंद्र पुंडीर
मसूरी : फरीदाबाद हरियाणा से मसूरी घूमने आया एक पर्यटक टिहरी बाईपास रोड पर अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरा। सूचना पर पहुंची पुलिस 108 व स्थानीय लोगों ने एक घंटे के रेस्कयू करने के बाद घायल को खडड से निकाला व अस्पताल में भर्ती करवाया।
मसूरी बायपास रोड एनएच 707 एक पर फर क्लब के पास एक सैलानी करीब 200 मीटर गहरी खाई में जा गिरा.. जिसकी सूचना उत्तरप्रदेश से मसूरी घूमने आये हुए सैलानियों ने 100 नंबर पर कॉल कर के पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस और 108 मौके पर पहुंची और स्थानीय युवाओं की मदद से करीब 1 घंटे के रेस्क्यू के बाद घायल सैलानी को खाई से बाहर निकाला बताया गया कि वह करीब दो सौ मीटर दूर खडड में गिरा व बुरी तरह घायल हो गया। जिसे प्राथमिक उपचार के लिए लंढौर कम्युनिटी अस्पताल ले जाया गया। घायल सैलानी का नाम तरुण गर्ग बताया जा रहा है जो की अपने मित्रों के साथ फरीदाबाद से मसूरी घूमने आया हुआ था और शराब के नशे में होने पर वह लघु शंका के लिए रोड के किनारे खडड की ओर गया व संतुलन खोने पर गहरे खडड में जा गिरा। उत्तर प्रदेश से मसूरी घूमने आये सैलानी परवीन ने देखा की वह अनियंत्रित होकर गिर गया है जिस पर उन्होंने तत्काल पुलिस को फोन किया। स्थानीय निवासी व रेस्क्यू में मदद करने वाले टीटू ने बताया कि घायल बहुत नीचे गिरा जिसे लाने के एक घंटे का समय लग गया। कोतवाल भावना कैंथोला ने बताया कि जैसे ही पुलिस को सूचना मिली तत्काल मौके पर गई व घायल को पुलिस कर्मियों ने 108 व स्थानीय लोगो की मदद से निकाला। कोतवाल ने बताया कि हरियाणा से मसूरी घूमने आये पर्यटक टैक्सी नंबर एचआर 38एक्स 3121 में थें। घायल का नाम तरूण गर्ग उम्र 37 पुत्र स्व जयंती प्रसाद निवासी अग्रवाल गली सराय खोसा फरीदाबाद था उसके आये अन्य में गौरव अग्रवाल पुत्र सुरेश अग्रवाल निवासी हाउस नं. 199 सराय खोला फरीदाबाद, मनोज अग्रवाल पुत्र नारायण अग्रवाल निवासी अग्र्रवाल गली सराय खोला फरीदाबाद व चालक देवेंद्र पुत्र प्रेम चंद निवासी तेजपाल कालोनी सराय खोजा फरीदाबाद थे।