जय प्रकाश बहुगुणा
बड़कोट : तहसील क्षेत्र के एक गांव में घास काटते समय पहाड़ी से गिरे पत्थर की चपेट में आने से एक महिला गम्भीर घायल हो गई।बड़कोट अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने महिला को हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया है।
उपराड़ी गांव निवासी अंकित रावत ने जानकारी देते हुए बताया कि उनकी माँ शनिवार दोपहर को गांव के निकट ही जंगल में घास काटने गई थी।बरसात के कारण पहाड़ी से गिरे पत्थर की चपेट में आने से उनकी माँ जगदेई पत्नी भगवान सिंह निवासी उपराड़ी तहसील बड़कोट गम्भीर घायल हो गई।ग्रामीणों की मदद से महिला को बड़कोट अस्पताल लाया गया जहाँ डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया।