सोनू उनियाल
जोशीमठ : बद्रीनाथ विधायक महेंद्र भट्ट ने आपदा प्रभावित चाई गाँव का निरीक्षण किया तथा वहा बारिश से हुए नुकशान का जायजा लिया तथा वहा हुए नुकशान का प्रशासन को तुरंत दुरस्त करने के आदेश दिए 1 महीने पहले वहा बारिश से ग्रामीणों के गोशाला तथा सड़क टूट गई थी जिससे गोशाला मैं मवेशियो की मौत हो गई थी विधायक ने प्रभावित गाव को विस्थापन के लिए शासन को फाइल तैयार करने को कहा है इस मौके पर बद्रीनाथ विधायक महेंद्र भट्ट उपजिलाधिकारी योगेन्द्र सिंह तथा पार्टी के कार्यकर्ता मौजूद थे.