सोनू उनियाल
जनपद चमोली में सूखा नशा करने वाले युवकों पर पुलिस ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है जिसके तहत पुलिस ने एक युवक को स्मैक के साथ युवक को गिरफतार किया है।
बताया गया कि कर्ण प्रयाग एवं गौचर में कुछ युवकों के द्वारा स्मैक का सेवन करने एवं अन्य युवकों को स्मैक की लत लगाने की सूचना पर एसओजी चमोली एवं कर्णप्रयाग पुलिस ने उच्चाधिकारियों के निर्देशपर एक युवक राहुल नेगी को गिरफतार किया जिसके पास से ढाईग्राम स्मैक बरामद हुई है। वहीं दूसरी ओर पुलिस ने अभिषेक भटट निवासी जाखणी थाना कीर्ति नगर को नया बस अडडा कर्ण प्रयाग से तीन ग्राम स्मैक के साथ गिरफतार किया। अभियुक्त के विरूद्ध एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है। अभियुक्त ने बताया कि शौक में स्मैक पीनी सीखी व अब आदि हो गया हूं। दोस्तों व हम उम्र के लड़कों के स्मैक पिलाना सिखाता हूं ताकि उन्हेंभी लत लग जाय व उन्हें मंहगे में स्मैक बेच कर अपना खर्चा चला सकूं। पुलिस ने बताया कि इन दिनों अवैध मादक पदार्थों एवं कार्यों के विरूद्ध पूरे जनपद में अभियान चलाया जा रहा है। पुलिस ने जनता से अपील की कि जो युवक सूखा नशा करते दिखें पुलिस को तत्काल सूचित करें ताकि इस पर रोक लग सके।