बिजेंद्र पुंडीर
मसूरी : मसूरी देहरादून मार्ग एक बार फिर कोल्हूखेत के समीप गलोगी धार में पहाड़ी से मलवा आने के कारण बंद हो गया। जिसके चलते दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गई हैं। व यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। दो घंटे की मशक्कत के बाद रोड खोला जा सका व उसके बाद वाहनों की आवाजाही शुरू हो पाई।
पहाड़ों की रानी मसूरी में सुबह से दोहपहर तक मौसम खुला रहा लेकिन दोपहर बाद अचानक तेज बारिश शुरू हो गई। जिससे जनजीवन प्रभावित हो गया। बारिश के चलते एक बार फिर कोल्हूखेत के समीप गलोगी धार में पुनः पहाड़ी से मलवा आ जाने के कारण रोड बंद हो गया। जिसके कारण दोनों ओर सैकड़ों वाहनों की कतारें लग गई। मौके पर मौजूद जेसीबी को तत्काल रोड खोलने को लगाया गया व करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद रोड यातायात के लिए खोल दी गई। जिसके बाद यातायात सामान्य हो गया। यह तो अच्छा हुआ की बारिश शीघ्र रूक गई अन्यथा रोड खोलने में देरी हो सकती थी।