संवाद सूत्र टिहरी
नई टिहरी : रजाखेत के खांड गाँव की रहने वाली है नाबालिक पीड़िता l माँ के साथ डाक्टर के पास पैर में दर्द के इलाज के लिये गई थी गडोलिया l वापस घर लौटते समय रास्ते में मिला था आरोपी l बेटी के पैर में दर्द होने के कारन आगे गाँव तक छोड़ने को कह गई थी बेचारी माँ l पीपलडाली से रजाखेत जा रहा था आरोपी युवक l थोड़ी दूर पुल से आगे पहले बेंड पर ही मौका देख कर नाबालिक से की छेड़ छाड l किसी तरह जान बचा कर भागी नावालिक घर जाकर माँ को बताई सारी घटना l नावालिक की माँ ने दिखाई हिम्मत घर से पहुंची रजाखेत मार्केट फिर ढूंढ़ निकाला आरोपी को ओर सारे आम की चप्पल से धुनाई l देखते ही देखते पूरे बाजार में मचा हड़कम्प सभी व्यापारी हुये इक्कठे और आरोपी जम कर धुनाई कर किया पुलिस के हवाले l बिजनौर जिले के धामपुर सिवारा का है रहने वाला आरोपी युवक l इससे पहले जाखणीधार से लड़की भगाने का भी है आरोपी l