जय प्रकाश बहुगुणा
बड़कोट : श्रावण मास के इन दिनों बड़कोट तहसील मुख्यालय के निकट ग्राम सभा पौंटी में भागवत कथा का दिव्य पाठ चल रहा है।कथा के पांचवे दिन ब्यास पीठ से देवी स्वाति जी ने माँ भगवती का भजन गाया तो श्रोताओं में उपस्थित देव पशवाओं पर देवता अवतरित हो गए।