जय प्रकाश बहुगुणा
बड़कोट : केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय में दिव्यांग सलाहकार बोर्ड के सदस्य डॉक्टर उत्तम ओझा ने कहा कि वे हर समय दिव्यांग जनों की समस्याओं के समाधान के लिए उपलब्ध है।डॉक्टर ओझा ने कहा कि देश मे लगभग 10 करोड़ के आसपास दिव्यांग जन है लेकिन मुझे किसी भी कोने में दिव्यांग जनों की सहायता करनी पड़े उसके लिए सदैव तत्पर रहता हूँ।डॉक्टर ओझा आज यहाँ तुनालका (नौगांव)में दिव्यांगों के लिए सन्चालित विजया पब्लिक स्कूल में दिव्यांग जन शसक्तीकरण केंद्र के उदघाटन समारोह में बतौर मुख्यातिथि बोल रहे थे।उन्होंने कहा कि वे हर तीसरे महीने यमुनाघाटी के दिव्यांग जनों की समस्याओं के लिए यहाँ आकर समाधान करेंगे।
समारोह को सम्भोदित करते हुए यमुनोत्री से भाजपा विधायक केदार सिंह रावत ने कहा कि वे दिव्यांग जनों की किसी भी प्रकार की समस्या का अपने स्तर तथा राज्य सरकार से समाधान कराने की कोशिश करेंगे।विधायक ने दिव्यांगों के लिए सन्चालित विजया पब्लिक स्कूल में विधुत सम्बंदि समस्या को देखते हुए दो सेट इन्वर्टर व सोलर लाइट देने की घोषणा की।तथा अपने पैतृक गांव नारायण पूरी (बीफ)में निर्मित दिव्यांग केंद्र में स्कूल सन्चालित करने के लिए दो मंजिला भवन देने की घोषणा की।तथा कहा कि यदि कोई ब्यक्ति वहां दिव्यांग केंद्र सन्चालित करता है तो वे उनका पूरा सहयोग करेंगे।इससे पूर्व विधायक केदार सिंह रावत व डॉक्टर उत्तम ओझा ने विद्यालय में दिव्यंग जन शसक्तीकरण केंद्र व कम्प्यूटर केंद्र का उद्धघाटन किया।इस दौरान श्रीमती विजया जोशी, सुरेंद्र रावत, जगदीश असवाल, सोनू मीर, वीरेंद्र दत्त जोशी सहित कई गणमान्य लोग व दिव्यांग जन उपस्थित रहे।