अरुण कश्यप
हरिद्वार : थाना पथरी पुलिस ने आज मुखबिर की सूचना पर मुस्तकीम पुत्र रोड्डा हसन निवासी नसीरपुरक़ला को घोंटिचोक पथरी से सुबह करीब 8.30 मिनट पर गिरफ्तार किया
जिसके पास से एक देशी तमंचा 315 बोर तथा एक ज़िन्दा कारतूस बरामद हुआ पूछताछ मे अभियुक्त ने बताया कि वह राह चलते राहगीरों से लूट पाट करने के उद्देश्य से इस क्षेत्र मे घूम रहा था आपको बता दें कि पिछले कुछ दिनों मे पथरी क्षेत्र मे अवैध हथियारो के साथ अब तक कई अपराधी गिरफ्तार किये जा चुके हैं पथरी थाना प्रभारी दीपक कठैत ने बताया कि यह हथियार तस्करी करने वाले गिरोह का तीसरा सदस्य है अभी इस गिरोह के और सदस्यों के बारे में भी पकड़े गयेे लोगो से पूछताछ जारी है.