अरुण कश्यप
हरिद्वार : वैष्णवी अपार्टमेंट प्रांगण मे क्रैजी स्टैनर्श के बेनर तले माय चांस टू डांस ऑडिशन का ग्रैंड फिनाले हुआ जिसमे 3 साल से 18 साल तक के प्रतिभागियो ने अपने डांस के हुनर का प्रदर्शन किया, कार्यक्रम के दौरान ढाई साल की श्वेता कश्यप ने अपने नन्हे से डांस से सबका मन जीत लिया, इसी तरह पांच साल की रूही ने भी मिनी सपना चौधरी की भूमिका निभाकर गजब का समा बांध दिया, आलम ये था कि कार्यक्रम मे मौजूद हजारो दर्शक मंत्र मुग्ध होकर डांस कलाकारो की प्रस्तुति देखने मे मशगूल हो गये.