संवाद सूत्र पौड़ी
पौड़ी : गत दिवस जनपद के कोटद्वार क्षेत्र में हुई भारी बारिश के चलते कोटद्वार तहसील के निम्बूचैड़, आमपड़ाव, लकड़ीपड़ाव आदि स्थानों में जलभराव होने से हुई क्षति का जायजा लेने आज रविवार को तड़के ही जिलाधिकारी सुशील कुमार कोटद्वार पहुंचे। जहां उन्होंने संबंधित अधिकारियों के साथ भारी बारिश होने से जलभराव वाले क्षेत्रों का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने लोगों की समस्या भी सुनी एवं मौके पर ही उप जिलाधिकारी को शीघ्र निस्तारण हेतु कार्य करने के निर्देश दिये। उन्होंने प्रभावित क्षेत्रवासियों के लिए जिला प्रशासन की ओर से राजकीय इंटर कालेज कोटद्वार एवं दुगड्डा नगर पालिका परिसर में लगाये गये राहत शिविर का मौका मुआयना किया। जिस पर उन्होंने शिविर संचालक/अधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। कहा कि जनसुरक्षा को लेकर किसी भी प्रकार की लापरवाही न होने पाए। सभी अधिकारी इस बात को गंभीरता से लेना सुनिश्चित करें । उन्होंने बारिश के दौरान संबंधित क्षेत्र के लोगों को सुरक्षित स्थानों पर शरण लेने को कहा। जबकि क्षेत्र में तैनात राहत एवं बचाव दल को सर्तकता बनाये रखने के निर्देश दिये। उन्हांेंने उप जिलाधिकारी को प्रभावित परिवारों को तत्काल अहेतुक राशि वितरित करने के निर्देश दिये।
मौका मुआयना करने के उपरान्त जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों के साथ कार्य को तेजी से सम्पादन करने हेतु आवश्यक बैठक ली। उन्होंने पेयजलापूर्ति एवं विद्युत व्यवस्था को सुचारू बनाये रखने के निर्देश दिये। कहा कि क्षतिग्रस्त हुई पेयजल लाइनों को युद्धस्तर पर कार्य कर दुरस्त करें। जबकि सिंचाई विभाग को प्रभावित क्षेत्रों में जलभराव की शीघ्र निकासी प्रबंधन एवं नहर व नदी को सुचारू बनाये रखना सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी ने नगर निगम को मलवे का तेजी से निस्तारण कर प्रभावित क्षेत्रों में सफाई व्यवस्था व दवाओं का छिड़काव करने के निर्देश दिये। उन्होंने क्षेत्र में तैनात सभी संबंधित अधिकारियों व कर्मचारियों को सौंपे गये कार्य को जिम्मेदारी पूर्वक पूर्ण करने के निर्देश दिये। इस अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जेआर जोशी, उप जिलाधिकारी कमलेश मेहता, तहसीलदार सुनील राज सहित संबंधित विभागों के अधिकारी व कर्मचारी एवं आम जनमानस उपस्थित रहे।