संवाद सूत्र पौड़ी
पौड़ी : जिलाधिकारी सुशील कुमार ने कोटद्वार- दुगड्डा राष्ट्रीय राजमार्ग पर अवरुद्ध स्थल का निरीक्षण किया। वे स्वयं मौके पर रहकर उपस्तिथ अधिकारी को दिशा-निर्देश देते हुए अवरुद्ध मोटर मार्ग को यातायात हेतु सुचारु करवाया।
साथ ही उन्होंने अधिकारिओं को निर्देश दिए कि जनपद के अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग, राज्यमार्ग एवं मुख्य जिला मार्ग को अवरुद्ध होने की स्थिती में तत्काल प्राथमिकता के आधार पर युद्ध स्तर पर कार्य करते हुए यातायात हेतु बहाल करना सुनिश्चित करेंगे। सम्वेदनशील वाले स्थान पर मार्ग अवरुद्ध होने की दशा में सतर्कता से कार्य करेगे। साथ ही लोगों की सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए आवागमन करायेंगे ।