संवाद सूत्र पौड़ी
पौड़ी : तहसील पौड़ी के कलूण गॉव में तेज़ बारिश से भूस्खलन होने से दो मकान क्षतिग्रस्त हुई है । जिसमें 2 गाय व दो बकरिया के मलवे के साथ लापता होना बताया जा रहा है । क्षतिग्रस्त मकान में रह रहे लोगो को जिला प्रशासन ने ग्राम प्रधान के सहयोग से गांव में रहने की व्यवस्था कर दी है । घटना की सूचना मिलते ही जिलाधिकारी सुशील कुमार ने तत्काल उपजिलाधीकरी एवं तहसीलदार व बचाव दल को घटना स्थल को रवाना किया। बचाव दल द्वारा गाव में राहत शिविर लगाया गया। प्रभावित परिवार को कम्बल एवं खाध्य सामग्री वितरित की गई। उपजिलधीकरी, तहसीलदार, डॉक्टर सहित अन्य सम्बधित अधिकारी एव बचाव दल गाव में मौजुद है ।
भूस्खलन से कोई जनहानी नही हूई है । जिलाधिकारी ने उक्त क्षेत्र की सुरक्षा को दृष्टिगत रखते सभी कर्मचारियों सतर्कता से तेनात रहने के निर्देश दिए ।