दिव्या भारती
दिल्ली/सहारनपुर : थाना नागल क्षेत्र स्थित सीडकी पुलिस चौकी के निकट देवबंद गागलहेडी मार्ग पर देर रात तेज गति से आ रहे हैं एक कंटेनर ट्रक संख्या RJ 32 GB 0 252 ने डायल 100 की 0 977 गाड़ी को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी जिससे गाड़ी पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और डायल 100 के चालक विश्वास कुमार व कांस्टेबल धर्मेंद्र राठी गंभीर रूप से घायल हो गए सिपाही राजेंद्र कुमार को हल्की चोट आई है। सूचना मिलते ही तुरंत मौके पर* पहुंची पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया जबकि कंटेनर चालक मौके से फरार हो गया और पुलिस ने कंटेनर को अपने कब्जे में ले लिया है।