जय प्रकाश बहुगुणा
बड़कोट : पुरोला थानांतर्गत डामटा के पास नदी पार करते समय एक किशोर यमुना नदी में डूब गया।सूचना पर पुरोला थाने की पुलिस मौके पर पहुंचकर किशोर को खोजने के लिए यमुना नदी में रेस्क्यू ऑपरेशन कर रही है।
पुरोला थानाध्यक्ष रवि प्रसाद कवि ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि
अमन खन्ना पुत्र सुल्तान खन्ना उम्र 15 वर्ष, निवासी-उपरोली, चकराता, जिला-देहरादून दोपहर के समय अपने दोस्तों के साथ डामटा के समीप यमुना नदी को पार कर रहा था।अचानक अमन नदी के तेज बहाव की चपेट में आकर नदी में डूब गया ।स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी गई जिस पर तत्काल पुलिस का बचाव दल ने घटना स्थल पर पहुंच के यमुना नदी में खोजबीन शुरू की लेकिन डूबे किशोर का पता नहीं चल पाया।पुलिस द्वारा रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है ।