जय प्रकाश बहुगुणा
बड़कोट : ऋषिकेश _गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर धरासु नालु पानी के बीच हो रहे डबल लेन कटिंग के कारण जिला मुख्यालय उत्तरकाशी आने जाने वाले लोगोंको प्रतिदिन घण्टोंजाम लगने से परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है । किसी वैकलिपक मार्ग की ब्यवस्था न होने के कारण ऑफिस जाने वाले लोगो व स्थानीय नागरिकों को जाम से दो चार होना पड़ रहा है । वाहन दुर्घटनाओं के लिए नासूर धरासु नालु पानी डेंजर जोन में अक्सर ऊपर से मलवा व पथर गिरने की घटनाये होती रहती है ।जिसके कारण यहाँ लम्बा जाम लगने से दुर्घटना की आसंका भी बनी रहती है ।