जय प्रकाश बहुगुणा
बड़कोट : क्षेत्र पंचायत सदस्य डंडालगांव व एक अन्य के विरुद्ध थाना बड़कोट में नगांनगांव निवासी एक युवक को घर में बंधक बनाकर आत्महत्या के लिए उकसाने का मुकदमा दर्ज किया गया है।
बड़कोट थानाध्यक्ष विनोद थपलियाल ने उपरोक्त आशय की जानकारी देते हुए बताया कि नगांनगांव निवासी सकल सिंह चौहान पुत्र कमल सिंह चौहान ने गुरुवार देर सायं बड़कोट थाने में एक नामजद तहरीर दी गई।जिसमें कहा गया है कि 18 जून को उनके पुत्र मुकेश चौहान को छटांगा निवासी प्रदीप सिंह जो कि वर्तमान में डंडालगाव वार्ड से क्षेत्र पंचायत सदस्य हैं ने एक अन्य के साथ मिलकर घर में बंधक बनाकर मारा पीटा व शारीरिक व मानसिक उत्पीड़न किया गया।जिसके कारण उनके पुत्र मुकेश ने आत्महत्या कर ली।थपलियाल ने बताया कि सकल सिंह की तहरीर पर डंडालगांव से क्षेत्र पंचायत सदस्य प्रदीप सिंह व एक अन्य के बिरुद्ध भा द वी की धारा 342 व 306 में मुकदमा पंजीकृत कर मामले में कार्यवाही की जा रही है।