अरुण कश्यप
हरिद्वार : ट्रेन की जबरदस्त टक्कर के बाद एक हाथिऩी की मौत हो गई राजाजी पार्क प्रशासन की ओर से ट्रेन चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है अधिकारियों का कहना है कि रेल चालक की लापरवाही के चलते हाथिनी की जान चली गई
आपको बता दें कि कल रात करीब 12 बजकर 5 मिनट पर देहरादून से काठगोदाम जाने वाली ट्रेन से दुर्घटनाग्रस्त होकर एक हाथिनि की मौत हो गई राजाजी पार्क प्रशासन की टीम ने हाथी को देखकर करीब 1 किलोमीटर दूर से ही ट्रेन को रोकने का इशारा किया लेकिन ट्रेन चालक बलवीर ने अनदेखी करते हुए लापरवाही बरती और समय से ट्रेन नहीं रुकती बाद में इमरजेंसी ब्रेक लगाए गए परंतु तब तक हथनी की पीठ और पैर ट्रेन की टक्कर से बुरी तरह चोटिल हो चुके थे.पार्क प्रशासन की ओर से ट्रैन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है.