जय प्रकाश बहुगुणा
बड़कोट : रवाई-दून घाटी मैक्सी कैब एसोसिएशन के पंजीकरण निरस्त करने की एक सूत्रीय मांग को लेकर यमुना घाटी की टैक्सी यूनियनों की हड़ताल आज चौथे दिन भी जारी है।जिससे दूरस्थ क्षेत्रों से आवागमन करने वाले लोगो को भारी दिक्कतो का सामना करना पड़ रहा है।प्रशासन अभी तक तीनो यूनियनों के बीच विवाद को निपटाने में असफल दिखाई दे रहा है।कई दौर की बातचीत के बाद भी हड़ताली यूनियनें अपनी एक सूत्रीय मांग पर अड़ी है।हड़ताल कर रहे दोनो टैक्सी यूनियनें रवाई दून घाटी मैक्सी कैब एसोसिएशन का पंजीकरण निरस्त न होने तक हड़ताल पर अड़े हुए हैं।आज धरने पर बैठने वालों में हरेन्द्र सिंह, दिनेश लाल, रविन्द्र सिंह, परवीन रावत, मंगल रावत, भगत सिंह, जगमोहन, राम प्रसाद, दीपक पँवार, सहित दर्जनों टैक्सी चालक,मालिक मौजूद रहे।