कपिल मलिक
मसूरी : मसूरी टैक्सी कार एसोसिएशन के तत्वाधान में देश व्यापी अनिश्चित हड़ताल का प्रभाव मसूरी में भी रहा जहां यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। मसूरी में स्कूली बच्चों को भी हड़ताल के कारण परेशानी उठानी पड़ी।
मसूरी टैक्सी कार एसोसिएशन के सदस्य बड़ी संख्या में मैसानिक लाॅज बस स्टैण्ड पर कार्यालय में एकत्रित हुए व केंद्र तथा प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की व मांग की कि समस्याओं को समाधान किया जाय अन्यथा आंदोलन अग्र किया जायेगा। उन्होंने कहा कि अभी यह अनिश्चित कालीन हड़ताल है इसके बाद आंदोलन को तेज किया जायेगा। उन्होंने बताया कि स्पीड गवनर्स का उत्तरांखंड में लागू करने का कोई औचित्य नहीं है क्यों कि यहां वाहन 30 से 40किमी की स्पीड से चलते हैं जब कि इससे कम से कम 80 की स्पीड होगी वहीं आये दिन पेट्रोल डीजल की कीमतें लगातार बढ़ रही है इसका भी विरोध है। वहीं एकल कर प्रणाली की मांग की जा रही है क्यों कि अगल अगल राज्यों में अलग अलग कर प्रणाली है जब हम नेशनल परमिट बना रहे हैं तो सभी के लिए एक जैसा कर होना चाहिए। इसलिए हड़ताल देश व्यापी है तथा केंद्र व राज्य सरकार दोनों के खिलाफ आंदोलन किया जा रहा है।