जय प्रकाश बहुगुणा
बड़कोट : रा०इ०का० बड़कोट में आयोजित द्वि दिवसीय विशेष गणित दिवस व विशेष विज्ञान दिवस के अवसर पर विभिन्न प्रतियोगिताओं में सम्मिलित छात्रों को पुरस्कृत किया गया। पहले दिन विशेष गणित दिवस पर निबंध प्रतियोगिता, आयोजित की गई, जिसमें बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं शामिल हुई। दूसरे दिन विशेष विज्ञान दिवस पर पेंटिंग प्रतियोगिता आयोजित की गई। कार्यक्रम में विभिन्न विद्यालयों से 200 छात्रों ने प्रतिभाग किया जिसमें निबंध प्रतियोगिता सीनियर वर्ग में सपना उनियाल प्रथम कुमारी काजल द्वितीय स्थान तथा प्रवेश बहुगुणा तृतीय स्थान पर रहे हैं । जूनियर वर्ग में आयुष गुसाईं प्रथम राज गुसाई द्वितीय तथा रिशब जगूडी ,तीसरे स्थान पर रहे। क्विज प्रतियोगिता में सूरज नौटियाल प्रथम पवन द्वितीय तथा राजकुमार तृतीय स्थान पर रहे पेंटिंग प्रतियोगिता में सूरज रावत प्रथम अजय रावत द्वितीय तथा निर्मल चौहान तृतीय स्थान पर रहे ।इस अवसर पर डायट के प्रभारी प्राचार्य डॉ एसoएसo बिष्ट ने विज्ञान का महत्त्व समझाया। डायट के प्रवक्ता उमेश ध्यानी ने डिजीटल तकनीक का उपयोग बताया। कालेज के प्रवक्ता डॉ मनमोहन सिंह रावत ने जैव विविधता के संरक्षण के बारे में विस्तार से जानकारी दी। कालेज के प्रधानाचार्य जोधराम सुजाइक ने अतिथियों का आभार व्यक्त किया। प्रतियोगिता में विजेता छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम का संचालन राम आसरे चौहान ने किया। इस अवसर पर कालेज के शिक्षक जेएस जगूडी, आर एस भण्डारी, अरविन्द रावत, जेएस रावत, प्यार सिंह रावत, परमील रावत, श्री टीएस राणा व श्रीमती ललिता के अलावा छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।