जय प्रकाश बहुगुणा
उत्तरकाशी : तिलोथ गांव मे नाग देवता मंदिर के समीप खराब हालत में खड़ा बिजली का पोल जिसमें से पावर सप्लाई भी हो रही है कभी भी दुर्घटना का सबब बन सकता है। तिलोथ गांव के निवासी कांशीराम गुंसाई ने इस बावत फरबरी माह में डीएम को भी पोल के खतरे और उसे वहां से हटाने के लिए पत्र दिया था जिसके क्रम मे 24 फरवरी को जिला मजिस्ट्रेट कार्यालय से प्रभारी अधिकारी द्वारा पोल को हटाने के लिए अधिशासी अभियंता विद्युत वितरण खंड को कार्यवाही के निर्देश दिये गए थे लेकिन सात माह बीतने के बाद भी कार्यवाही नहीं हुई।