जय प्रकाश बहुगुणा
बड़कोट : उत्तरकाशी जनपद के सीमान्त विकास खण्ड मोरी के ग्रामीण सूपिन नदी पर बनी पुलिया के बह जाने से अपनी जान जोखिम में डालकर नदी को पार कर रहे हैं।ग्रामीणों ने आज भाजपा युवा मोर्चा के महामंत्री जय चन्द रावत के नेतृत्व में मोरी तहसील में उपजिलाधिकारी को एक ज्ञापन देकर पुल लगने तक आवाजाही के लिए वैकल्पिक व्यवस्था करने की मांग की है।
ज्ञापन में कहा गया है कि सोमवार रात को भारी बारिश के होने के कारण सूपिन नदी में बाढ़ जैसे हालत हो गए थे जिससे लिवाड़ी गांव को जाने के लिए किमु घाटी में बनाई गई पैदल पुलिया बह गई थी।आवाजाही के लिए कोई अन्य विकल्प न होने के कारण ग्रामीणों को नदी पार करने के लिए जान जोखिम में डालकर आर पार जाना पड़ रहा है।तथा रोजमर्रा के सामान तथा अन्य कार्यो के लिए भारी जोखिम उठाने को मजबूर होना पड़ रहा है।ग्रामीणों ने मांग की है कि जब तक नदी पर पुल निर्माण नही होता तब तक अस्थायी ब्यवस्था आवागमन के लिए की जाय।जिससे ग्रामीणों को सहूलियत हो सके।