जय प्रकश बहुगुणा
बडकोट : यमुनोत्री धाम की यात्रा पर आई एक महिला यात्री की तबियत खराब होने से यहाँ एक होटल में मौत हो गई । बड़कोट थानाध्यक्ष विनोद थपलियाल ने जानकारी देते हुये बताया कि यमुनोत्री धाम यात्रा पर आयी एक महिला यात्री सुलोचना पत्नी कोकुटला गवरा रेडी निवासी 2/ 78 अहमद गुड़ा गांव किसारा मंडल जिला रंगरेडी तेलंगाना उम्र 62 वर्ष कि आकाशदीप होटल जानकीचट्टी में अचानक तबीयत खराब हो गई । परिजनों द्वारा उपचार के लिए अस्पताल ले जाया जाता तब तक महिला ने दम तोड़ दिया।पुलिस पंचनामा कर महिला का शव परिजनों को सौंप दिया है।
विदित रहे कि इस वर्ष यमुनोत्री धाम के कपाट खुलने से अभी तक डेढ़ दर्जन यात्रियों की यहाँ मौत हो चुकी है।