जय प्रकाश बहुगुणा
उत्तरकाशी : जिलाधिकारी /जिला निर्वाचन अधिकारी डा0 आशीष चौहान ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग/मुख्य निर्वाचन अधिकारी उत्तराखण्ड द्वारा निर्धारित कार्यक्रमनुसार जनपद में उपलब्ध समस्त एम2 ईवीएम, वीवीपीएटी की प्रथम स्तरीय जांच का कार्य तकनिशियनों के द्वारा 20 जुलाई से 31 जुलाई तक पूर्ण कर लिया गया है।
सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी एसएल शाह ने बताया कि बुधवार 01 अगस्त को जिला कार्यालय परिसर में अवस्थित गंगोत्री भवन में आयोग द्वारा के निर्देशानुसार निर्धारित मानकों के अुनसार जांच में ईवीएम सही पाई गई । प्रथम स्तरीय जांच के उपरान्त ईवीएम व वीवीपीएट में जिलाधिकारी डा0 आशीष चौहान व राजनैतिक दलों के द्वारा मॉक पौल किया गया। मार्क पौल में कांग्रेस के शहर अध्यक्ष दिनेश गौड, कम्यूनिस्ट पार्टी के महावीर भट्ट, उत्तराखण्ड का्रन्ति दल के जिलाध्यक्ष जेठू लाल संरक्षक विश्णुपाल, भगवानदास मिनान आदि द्वारा किया गया।
जिलाधिकारी ने सहायक र्निवाचन अधिकारी व ईसीआईएल के तकनिशियनों को ईवीएम जाचं कार्य सफलता पूर्वक करने के लिए बधाई दी।